पॉजिटिव स्कूल एनवायरनमेंट’ विषय पर हुआ गैर आवासीय प्रशिक्षण
विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर दिया गया जोर


गिरिडीह। महिला प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बगोदर में “पॉजिटिव स्कूल एनवायरनमेंट” विषय पर एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण(डायट ) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यालयों में सकारात्मक वातावरण का निर्माण कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना था। इस दौरान शिक्षकों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन, सहयोगी माहौल तथा विद्यालयों में प्रेरणादायक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों के कुल 260 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हुए।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाइट की प्राचार्या कंचन कुमारी द्वारा उपस्थित प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों से सकारात्मक विद्यालय वातावरण की जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने काफी रोचकता के साथ भाग लिया और विद्यालय में बेहतर करने का इच्छा व्यक्त किया। कार्यशाला के दौरान आशीष कुमार दुबे, विकास कुमार, निसार अहमद, उमा कुमारी द्विवेदी, सी थ्री के चंदन कुमार, प्रशांत कुमार रज्जक, रामेश्वर कुमार ने संबोधित किया।
