Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पेयजल समस्या को देखते हुए माले नेता ने उपनगर आयुक्त से की मुलाकात

ज्ञापन देकर समस्या से कराया अवगत, समाधान नही होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

204

गिरिडीह। भीषण गर्मी के बीच नगर निगम क्षेत्र के 36 वार्ड में पेयजल की समस्या को लेकर माले नेता राजेश सिन्हा ने मंगलवार को उपनगर आयुक्त से मुलाकात की और पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सोंपा। इस दौरान उन्होंने निगम क्षेत्र में व्याप्त पानी की समस्या को दूर करने की मांग करते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने निगम प्रशासन से शहरी क्षेत्र में लगे सभी वाटर एटीम दुरुस्त करने, वार्ड 15 में नदी का पानी पीने को मजबूर लोगों को इससे निजात दिलाने, 36 वार्ड में केवल 30 वार्ड में सुविधा कम बेसी होे की समस्या से अवगत कराया।

इस दौरान माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह शहर को नगर निगम बनाने व 6 नए वार्डाे को जोड़ने से जनता को कई फायदा नही हो रहा है। बल्कि बाद में जोड़े गए म वार्ड में समस्याऐं मुहं उठाये खड़ी है। उन इलाकों को वार्ड बनाने और वार्ड पार्षद बनने का कोई फायदा नहीं हुआ है। वही वार्ड एक से लेकर 36 वार्ड में सुबह शाम पानी नहीं मिलता है, दो टाईम का बिल तो बनता है पर एक टाईम भी पानी की सुविधा नहीं मिल पाता है। साथ ही उन्होंने सभी वार्ड के नालियों को ढकने की भी मांग की।

sawad sansar

इधर उपनगर आयुक्त प्रशांत लायक ने कहा कि सभी मांगों को लेकर संज्ञान लिया जा रहा है। कहा कि 36 वार्ड में कैसे रोज बेहतर ढंग से पानी मिले इसके लिए रांची में बैठक है, जल्द ही समस्या दूर होगी। कहा कि गिरिडीह के प्रत्येक वार्ड की समस्या को सुधारने की कोशिश जारी है।

मौके पर माले नेता के साथ मोहनदास, मोतीदास, रुधो दास दास, सुनील दास, सुखदेव दास, अर्जुन दास, किशोर दास ईश्वर दास आदि मौजूद थे

Comments are closed.