पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराए हेमंत सरकार: अनंत ओझा।
गिरिडीह में हुई पार्टी चुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठक


गिरिडीह। मंडल चुनाव तथा चुनाव पदाधिकारी के चयन को लेकर गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी की संगठनातमक बैठक हुई। बैठक में पूर्व विधायक अनंत ओझा, प्रभारी शशिभूषण पंकज के अलावे जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, संदीप डांगयाच, विनय सिंह, कामेश्वर पासवान, रंजीत राय, शालिनी वैशाखियार, संगीता सेठ सहित कई भाजपाई शामिल हुए।
बैठक के दौरान मंडल चुनाव को लेकर पूर्व विधायक अनंत ओझा व जिला प्रभारी शशिभूषण ने कई जानकारी देते हुए बताया कि मार्च तक पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण कराया जाएगा। पूर्व विधायक अनंत ओझा मेट्रिक के पेपर लिक होने के मामले के लिए हेमंत सरकार के लापरवाह सिस्टम को दर्शता है। कहा कि जब मेट्रिक पेपर लिक हो रहा है तो समझा जा सकता है कि आने वाले दिनों में और क्या क्या हो सकता है। इस दौरान उन्होंने नगर विकास मंत्री के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में कोई भी शामिल हो सरकार को सीबीआई जांच करानी चाहिए, जिससे साफ हो जाएगा कि मामले में कौन कौन संलिप्त है।

Comments are closed.