पुलिस संस्मरण दिवस पर गिरिडीह पुलिस ने शहीदों को किया याद, दी भावभीनी श्रद्धांजलि
एसपी ने शहीद पुलिस पदाधिकारियों व जवनों के परिजनों को किया सम्मानित


गिरिडीह। पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर मंगलवार को पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही शहीदों के त्याग, समर्पण और वीरता का याद करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद पुलिस जवनों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार ने जिले के शहीद पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग सदैव अपने शहीद साथियों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने परिजनों को हर संभव सहायता एवं सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर एसडीपीओ जीवाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह, डीएसपी कौशर अली सहित कई पुलिस अधिकारी, जवान एवं शहीदों के परिजन मौजूद थे।
