Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पुलिस ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, फुटपाथी दुकानों को हटाया गया

सुधर जाएँ अतिक्रमणकारी अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई : नगर थाना प्रभारी

0 423

गिरिडीह : ईद के नजदीक आने के साथ ही गिरिडीह के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। शाम होते ही मुस्लिम समुदाय की महिलाएं और युवतियां बच्चो के साथ खरीदारी करने बाजार में निकल रही है और इसके साथ ही  शहर के कई हिस्सों में सड़क जाम भी लगना शुरू हो जाता है। लिहाजा, बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान नगर थाना प्रभारी के साथ पुलिस जवानो ने सड़क के किनारे लगे ठेले और फुटपाथी दुकानों को हटाया और कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में उन्हें सड़क पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त चाहिए। किसी भी सूरत में सड़क किनारे दुकानों को लगाने नही दिया जाएगा।

पुलिस ने शहर में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, फुटपाथी दुकानों को हटाया गया

त्योहारों की बात छोड़ भी दें तो सड़क जाम की समस्या गिरिडीह के लिए नासूर बनती जा रही है। सबसे खराब हालत शहर के पदम चौक, काली बाड़ी चौक, मकतपुर और टावर चौक की रहती है। इन सड़कों पर दोनों और फुटपाथी दुकानों का कब्जा तो है ही, अन्य दुकानदारों ने भी सडक पर अवैध कब्जा कर लिया है। गाहे – बगाहे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तो होती है, पर नतीजा वही ढाक के तीन पात। शुक्रवार को भी ईद के मद्देनज़र  फुटपाथी दुकानों को नगर थाना प्रभारी ने हटाया और दुकानदारों को निर्देश भी दिए हैं कि वे दोबारा अतिक्रमण नहीं करें वरना कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.