Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

9 मोबाईल के साथ ही 9 सिम कार्ड व पांच एटीएम बरामद

481

गिरिडीह। साइबर अपराध के खिलाफ गिरिडीह पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। बुधवार को पुलिस ने एक बार फिर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिले सूचना के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में छापेमारी टीम गठित कर बगोदर व गाण्डेय थाना क्षेत्र में साइबर अपराध कर रहे दो युवकों को धर दबोचा। इस दौरान गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बगोदर अटकाडीह का 29 वर्षीय अनुज प्रसाद व जामताड़ा करमाटाड़ थाना क्षेत्र के हेडकरमाटाड़ का 20 वर्षीय धीरन मंडल शामिल है। अपराधियों में के पास से पुलिस ने 9 मोबाइल, 9 सिम और 5 एटीएम बरामद किया है।

बताया जाता है कि उक्त अपराधी साइबर ठगी करने के लिए लोगो को लिंक भेज कर उसका वाट्सएप हैक करके साईबर ठगी करते थे और मित्रा एप्प के माध्यम से लोगो के ई वालेट का नंबर प्राप्त कर उन्हे कॉल कर उनके साथ पैसो की ठगी करते थे। टीम में पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार, पुनित कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी जितेन्द्र कुमार महतो व दामोदर प्रसाद मेहता शामिल थे।

Comments are closed.