पुलिस के हत्थे चढा टैंकर से तेल और रिफाइन की चोरी करने वाला आरोपी
एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई, बगोदर थाना पुलिस ने चोरी के रिफाइन के साथ किया गिरफ्तार


गिरिडीह। जीटी रोड और हाईवे में खड़े टैंकर से पॉम ऑयल, रिफाइन और सरसो तेल की चोरी कर होटलों में बेचने वाले आरोपी मोहम्मद अख्तर को बगोदर थाना पुलिस दबोचने में सफल रही। गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ धनंजय राम, बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह ने आरोपी अख्तर के घर छापेमारी कर करीब 25 टीन रिफाइन जब्त किया। इस दौरान एसडीपीओ धनंजय राम ने अख्तर से जब उसके घर से बरामद रिफाइन तेल के कागजात मांगे, तो आरोपी कागजात दिखाने से इंकार करते हुए खुद के बचाव में कई तर्क देने लगा। इसके बाद आरोपी अख्तर को गिरफ्तार करने के साथ उसके घर से बरामद रिफाइन को जब्त कर लिया गया।
