Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पुलिस के हत्थे चढ़े छिनतई की घटना को अंजाम देने आए कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधी

एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई, झारखंड और बिहार में सक्रिय है गैंग के सदस्य

48

गिरिडीह। जिले के सरिया थाना क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बनाए हुए कोढ़ा गैंग के दो अपराधकर्मियों को सरिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान पुलिस ने दोनों के पास से छिनतई के ही 25 हजार केश भी बरामद किए है। शुक्रवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने उक्त मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कोड़ा गैंग का कुछ अपराधकर्मी छिनतई की घटना का अंजाम देने के लिये सरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत घुस गये है। सूचना के बाद सरिया बगोदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि छापामारी टीम के द्वारा सरिया थाना क्षेत्र के बाजार में स्थित बैंक एवं आस पास के क्षेत्र में कोड़ा गैंग की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की गई। इसी क्रम में दो मोटरसाईकिल पर सवार चार व्यक्ति पुलिस को देखकर बगोदर की ओर भागने लगे। इस दौरान छापामारी दल ने उनका पीछा कर सरिया कॉलेज के पास जेएच 15 एफ 1620 नंबर के एक काले रंग के पल्सर पर सवार मुन्ना यादव व श्याम यादव को दबोचने में सफल रहे है। हालांकि इस दौरान दूसरे बाइक पर सवार अन्य दो व्यक्ति भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया दबोचे गए मुन्ना यादव उर्फ नन्दु यादव व श्याम यादव बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र स्थित जुराबगंज के ग्राम नया टोला के रहने वाले है। वहीं भागने वाले दोनो व्यक्ति का नाम शंकर यादव एवं गुड्डु यादव था।

एसपी श्री कुमार ने बताया कि अपराध कर्मियों ने स्वीकार किया है कि वह चारों धनबाद के बरवड्डा थाना क्षेत्र में कंचन टॉकिज के पास रुम लेकर रहते है और वहीं से धनबाद, बोकारो एवं गिरिडीह के ईलाके में बैंक के पास जाकर बैंक से पैसा निकालकर जाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति या महिला तथा मोटी रकम निकालने वाले व्यक्तियों का रेकी कर डिक्की तोडकर पैसा निकाल लेने या झोला छिनकर भागने का काम करते है। कहा कि सरिया क्षेत्र में 11 अप्रैल को एक बुजुर्ग से 48 हजार रुपया, 17 अप्रैल को एक व्यक्ति के मोटरसाईकिल का डिक्की तोडकर 2 लाख रुपया, 19 अप्रैल को एक व्यक्ति के मोटरसाईकिल के हैंडल में टंगा थैला में रखा डेढ़ लाख रुपया एवं 24 अप्रैल को साईकिल से जा रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति के पास से थैला में रखे 1 लाख रुपया छीनकर भाग गये थे। वहीं 1 मई को भी वह लोग सरिया में बैंक के पास रेकी कर पैसा छिनतई की घटना को अंजाम देने आए थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना में संलिप्त भागे हुए अन्य अपराधियों के विरुद्ध भी अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। कहा कि पकड़े गए अपराधियों का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है।

Comments are closed.