Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पुलिस की तत्परता से गिरिडीह का अपहृत दवा कारोबारी सकुशल बरामद, अपराधियों की तलाश जारी

महज 13 घंटे में ही गिरिडीह पुलिस ने ऑपरेशन को दिया अंजाम, पूरी जिले की नाकेबंदी

260

गिरिडीह : गिरिडीह के देवरी प्रखंड के मनकडीहा गांव के दवा कारोबारी पवन कुमार को शुक्रवार सुबह अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मुक्त कराने में पुलिस सफल रही। ऑपरेशन को पुलिस ने सिर्फ 13 घंटे में पूरा किया और बिरनी अपहृत कारोबारी को के पेसम जंगल से मुक्त कराया। पुलिस की बढ़ती दबिश से घबराए  अपह्राणकर्ताओ ने दवा कारोबारी पवन कुमार को जंगल में छोड़ दिया और फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार देवरी के मनकडीहा गांव के लक्ष्मण दास का बेटा पवन कुमार गुरुवार की देर रात करीब 10 बजे चतरो चकाई मेन रोड स्थित अपनी दवा दुकान को बंद कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया। देर रात पवन के मोबाइल से ही अपहरणकर्ताओं ने उसके घर पर फिरौती के लिए फोन किया। घबराए परिजनों ने मामले की जानकारी देवरी थाना पुलिस को दी।

देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताय कि अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता के साथ काम शुरू किया और एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर पूरे जिले की नाकेबंदी कर दी गई। सभी गाड़ियों की चेकिंग की जाने लगी। खुद को फंसता देख अपराधी पवन को पेशम के जंगल में छोड़ कर फरार हो गए।

इधर पुलिस सूत्रों की माने तो अपहर्ताओं के इस गिरोह के तार बिहार से जुड़े हो सकते हैं। हालाकि इसकी पुष्ठि अभी तक नही हुई है। अपहृत पवन कुमार एक साधारण फार्मासिस्ट बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल अपराधियों को दबोचने के प्रयास में जुटी है।

Comments are closed.