पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में हुई मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, प्राथमिकता के आधार पर कांडों का निपटारा करने सहित दिए कई निर्देश
सार्वजनिक स्थानों पर गिरिडीह पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों से संबंधित फ्लैक्स लगाने का निर्देश


गिरिडीह। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी नीरज सिंह, कौशर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान सहित जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया।

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था तथा जन सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर जोर देते हुए सभी थाना प्रभारियों को प्राथमिकता के आधार पर कांडों का निपटारा करने का निर्देश दिया। साथ ही आम नागरिकों से प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया, ताकि लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।
इस दौरान श्रावण मास में कांवर यात्रा को लेकर भी विशेष चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने कांवरियों के आवागमन मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और उन्हें हरसंभव सुविधा देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर गिरिडीह पुलिस के हेल्पलाइन नंबरों से संबंधित फ्लैक्स लगाने का निर्देश भी दिया, जिससे आमजन आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें। गोष्ठी में विधि-व्यवस्था को लेकर अन्य जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए और आगामी दिनों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समन्वित प्रयासों पर जोर दिया गया।

Comments are closed.