Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पुराना पुलिस लाईन मोड़ और मानसरोवर तालाब द्वार पर पुलिया निर्माण की मांग

नगर निगम के प्रशासक को संदीप गुप्ता ने सौंपा ज्ञापन, कहा कि पुलिया के जर्जर होने के कारण लोगों को हो रही है परेशानी

56

गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र के बरवाडीह स्थित पुराना पुलिस लाईन मोड़ और मानसरोवर तालाब के मुख्य प्रवेश द्वार पर नए पुलिया बनाने की मांग भाजपा नेता सह पूर्व पार्षद स्व0 बाबूल प्रसाद गुप्ता के पुत्र संदीप कुमार गुप्ता ने की है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कहा कि पुराना पुलिस लाईन मोड़ पर और मानसरोवर तालाब के मुख्य प्रवेश द्वार पर बने पुलिया की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। जिसके कारण आए दिन नाली का पानी रोड पर बहने लगता है जिसके कारण लोगों को आवागमण में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के दिनों में उक्त रोड से जाना नामुमकिन हो जाता है।

 

बताया कि यह रोड राजेंद्र नगर, चंदन नगर एवं पुलिस लाईन रोड आने जाने का मुख्य मार्ग होने के कारण हमेशा लोगों का आवागमन बना रहता है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग का उपयोग मुर्ति विसर्जन के लिए भी किया जाता है। बरसात के दिनों में हमेशा नाली ओवर फ्लो होने के कारण नाली का पानी सड़कों में बहने लगता है एवं बहुत पुराना पुलिया होने के कारण साफ-सफाई भी नहीं हो पाती है। उन्होंने उप नगर आयुक्त से आग्रह करते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए शीघ्र पुराना पुलिस लाईन मोड़ पर और मानसरोवर तालाब के मुख्य प्रवेश द्वार पर पुलिया का निर्माण कराया जाये।

Comments are closed.