पुण्यतिथि पर याद किए गए डीएवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक महात्मा एनडी ग्रोवर
बीएनएस डीएवी में दी गई श्रद्धांजली, तीन सौ से अधिक शैक्षणिक संस्थानों की उन्होंने की थी स्थापना


गिरिडीह। डीएवी पब्लिक स्कूल के संस्थापक रहे महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि पर गुरुवार को सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्राचार्य योगेश्वर शर्मा सहित छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में स्थित महात्मा नारायण दास ग्रोवर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा एनडी ग्रोवर जीवन समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए अनुकरणीय है। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव याद किए जाएंगे। बच्चों को शिक्षा एवं समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में उनका अहम योगदान रहा। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 300 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं की स्थापना की। जिसके लिए डीएवी संस्थान ने महात्मा एनडी ग्रोवर को डीएवी का गांधी, दधीचि, ऋषि और कर्मयोगी की उपाधि से सम्मानित किया है।
मौके पर विद्यालय के शिक्षक एल देशमुख, एसके पटनायक, बीके सिंह, एसएस महापात्रा, नवीन कुमार, जावेद अकरम मौजूद थे।

Comments are closed.