Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पीरटाड़ प्रखंड कार्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, 63 यूनिट किया गया रक्त संग्रह

289

गिरिडीह। ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर शुक्रवार को पीरटाड़ प्रखंड कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ सोहेल, रेडक्रॉस सोसाइटी के पूर्व वाइस चैयरमेन डॉ तारकनाथ देव सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत प्रखंड के अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया और 63 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले कर्मियों को प्रमाण पत्र देते हुए भविष्य में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज मरांडी ने सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। इससे कई जिंदगीयों को बचाया जा सकता है। इस पुनीत कार्य में सभी को जुड़कर रक्तदान करने हेतु प्रेरित करना है।

Comments are closed.