पीरटांड में अवैध बालू लोड ट्रेक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत
घटना से आक्राशित लोगों ने किया सड़क जाम


गिरिडीह। पीरटांड़ प्रखंड के खुखरा थाना क्षेत्र के हरलाडीह के चांदनी चौक में बुधवार की सुबह अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के चपेट में आने से 15 वर्षीय प्रशांत नमक किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद बालू लोड ट्रेक्टर फ़रार होने में सफल रहा। हालांकि इस दौरान स्थानीय लोगों ने ट्रेक्टर चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक बालू लोड ट्रेक्टर के साथ भाग निकला। घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद खुखरा थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के साथ ही लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया।

Comments are closed.