Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पार्श्वनाथ आईटीआई में हुआ दीक्षांत समारोह का आयोजन, सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं को दिया गया प्रमाण पत्र

संस्थान के टॉपर रहे प्रशिक्षुओं को शिल्ड देकर किया गया सम्मानित, अतिथियों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की की कामना

0 35

गिरिडीह। शहर के बक्सीडीह रोड में संचालित पार्श्वनाथ प्राइवेट आईटीआई में डीजीइटी दिल्ली के निर्देशानुसार शुक्रवार को कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार आलोक रंजन, परामर्शदात्री समिति के सदस्य डॉक्टर तारकनाथ देव, अधिवक्ता नित्यानंद प्रसाद, अधिवक्ता चंदन सिन्हा व संस्थान के संस्थापक राजेंद्र वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान संस्थान के प्राचार्य मुकेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया।

 

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा सभी छात्रों के बीच प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं 94.35 प्रतिशत अंक लांक संस्थान के टॉपर रहे मो0 सफदर अंसारी के अलावे इलेक्ट्रीशियन में 93 प्रतिशत लाने वाले सैकेंड टॉपर दिलीप शर्मा व 91 प्रतिशत अंक थर्ड टॉपर रहे विकास कुमार विश्वकर्मा को शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

sawad sansar

ये सिर्फ सर्टिफिकेट नही बल्कि भारत सरकार द्वारा संस्थान के प्रशिक्षण का प्रमाण है: चुन्नूकांत

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत ने कहा सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कील के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर गिरिडीह के युवा महानगरों में अच्छे कंपनियों में रोजगार प्राप्त करना काफी सराहनीय है। कहा कि पार्श्वनाथ आईटीआई के द्वारा स्कील के क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया की जितनी भी सराहना की जाये वह कम है। इस दौरान अन्य अतिथियों ने भी संस्थान के द्वारा स्किल के क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित करने के साथ ही रोजगार उपलब्ध कराए जाने की सराहना की और छात्रों को प्रोत्साहित किया। कहा कि ये सर्टिफिकेट सिर्फ एक कागज को टुकड़ा नही है बल्कि भारत सरकार के द्वारा आपकी दक्षता पर मुहर लगाया गया है। इस दौरान उन्होंने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकानमाएं दी।

मौके पर संस्थान के डायरेक्टर रिंकेश कुमार ने बताया कि सत्र 2023-25 में सत् प्रतिशत रिजल्ट देने के साथ ही सबसे अधिक 94.35 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जो सिर्फ संस्थान से जुड़े प्रशिक्षकांे के मेहनत और छात्रों के लगन से ही संभव हो पाया है। कहा कि संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को कई कंपनियों में प्लेसमेंट कराया गया है। मौके पर संस्थान के प्रिंसिपल मुकेश शर्मा, प्रशिक्षक रूपेश चौधरी, फिरोज अख्तर, संतोष पासवान, सोनू वर्मा, राजेश वर्मा सहित अन्य प्रशिक्षक व छात्र मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.