Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के विरोध में झामुमो ने किया विरोध प्रदर्शन

गृहमंत्री और रक्षामंत्री का किया पुतला दहन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाये नारे

38

गिरिडीह। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शुक्रवार को टॉवर चौक पर पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला और प्रदर्शन करते हुए देश के गृहमंत्री और रक्षामंत्री का पुतला दहन किया। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ता पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।

मौके पर जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आतंकवादी हमले में मारे गए सभी लोगों के प्रति झारखंड मुक्ति मोर्चा शोक संवेदना प्रकट करती है। कहा कि देश की सुरक्षा करने में गृहमंत्री और रक्षामंत्री फेल हैं इसलिए दोनों को नैतिकता के आधार पर घटना की जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

 

कहा कि पुलवामा के बाद पहलगाम में हुए आतंकवादी घटना ने देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। कहा कि भाजपा के शासन में ही संसद पर हमला, अक्षरधाम मंदिर पर हमला, कारगिल युद्ध, पठानकोट में हमला होने जैसी घटनाओं से पता चलता है कि देश कमजोर हाथों में है।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पु, दिलीप मंडल, राकेश कुमार रॉकी, कृष्ण मुरारी शर्मा, तेजलाल मंडल, दिलीप रजक, सुमित कुमार, प्रमिला मेहरा, ज्योति सोरेन, मो0 तुफान, हरिमोहन कंधवे, संजय वर्मा, रूपेश रजक, अभय सिंह, राकेश गुप्ता, राजेश बंसल, टुना सिंह, मो0 हसनैन अली, अशोक राम, अनिल राम, मो0 सरफुद्दीन, मो0 नूर, मो0 नसीम, सहित काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.