Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पत्थर खदान से निकली मिट्टी को आम रास्ता पर किया डंप, अब रास्ता हुआ बाधित

फॉरवर्ड ब्लॉक ने की प्रशासन से कार्रवाई की मांग, रास्ता या सरकारी जमीन पर मिट्टी डंप करना गलत

72

बेंगाबाद/गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड के फिटकोरिया पंचायत में चल रही है एक पत्थर खदान से निकाली गई मिट्टी को सरकारी जमीन और रास्ते में डंप कर दिए जाने से दुर्गापुर सहित अन्य कई गांवों का रास्ता बाधित हो गया है। ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने पर भी मनमाने तरीके से माइनिंग चला रहे लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। आखिरकार ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने इसका विरोध जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

पत्थर खदान से निकली मिट्टी को आम रास्ता पर किया डंप, अब रास्ता हुआ बाधित
पत्थर खदान से निकली मिट्टी को आम रास्ता पर किया डंप, अब रास्ता हुआ बाधित

 

स्थानीय लोगों के साथ स्थल का निरीक्षण कर और उनकी बातें सुनने के बाद फारवर्ड ब्लाक नेता एवं बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव ने कहा कि  किसी भी परिस्थिति में ग्रामीणों का रास्ता अवरुद्ध करना गलत है। ग्रामीणों के विरोध किए जाने के बावजूद रास्ते पर मनमाने तरीके से मिटटी डंप की जा रही है. इस स्थिति के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की माइनिंग नियम संगत तरीके से होती है। लेकिन इस माइनिंग के लिए नियम-प्रावधानों का पालन किया जा रहा है या नहीं, यह जांच का विषय है।

उन्होंने कहा कि, सड़क से सटाकर सरकारी जमीन पर मिट्टी का डंप किए जाने से बारिश आते ही मिट्टी ने सरककर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है। इससे पहले से ही जर्जर उक्त सड़क की हालत और भी दयनीय हो गई है। श्री यादव ने प्रशासन से इसकी जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, हर हाल में ग्रामीणों का रास्ता क्लियर करना होगा। सड़क किनारे सटा कर मिट्टी का डंप किए जाने को उन्होंने गलत बताया।

मौके पर अन्य लोगों के अलावा शंभू तुरी, कुमार सिंह, गजाधर सिंह, भगत सिंह, सहदेव तुरी, लालू यादव, जितेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, इंचार्ज सिंह, उदय सिंह, पंकज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Comments are closed.