Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पटना के खान सर के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर एप्टा ने की बैठक

कहा कि प्राइवेट कोचिंग के क्षेत्र में खान सर एक बड़ा नाम

130

गिरिडीह। झंडा मैदान में प्राइवेट कोचिंग संगठन गिरिडीह (एप्टा) की एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से बिहार पटना के खान सर के बिगड़े तबियत को देखते हुए उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की गई।

बैठक में उपस्थित एप्टा के संरक्षक राजेश सिन्हा और संरक्षक समीर राज चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में गलत चीजों का विरोध करना संवैधानिक अधिकार है। राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार अगर गलत करती है तो प्राइवेट कोचिंग संस्थान छात्रहीत में आवाज भी उठाएगी। संरक्षक आलोक रंजन और सचिव सूरज नयन ने भी लोकतांत्रिक तरीके से आवाज बुलंद की बात कही है और साथ ही खान सर के स्वास्थ की कामना करते हुए कहा कि खान सर प्राइवेट कोचिंग में एक बड़ा नाम हैं। हाल ही में उनकी तबियत बिगड़ी हुई है। वह जल्द स्वस्थ हों और अपने स्टूडेंट्स के बीच लौटें।

बैठक में संगठन के राजेश सिन्हा, सूरज नयन, समीर राज चौधरी, आलोक मिश्रा, चंचल मिश्रा, नवल किशोर प्रसाद, दीपक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। साथ ही अन्य संगठन के मजहर अंसारी, चुन्नू, नौशाद, एकराम सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.