Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पचम्बा थाना क्षेत्र के मोसफडीह में चार वर्षीय मासूम की मौत, मां ने पिता और दादा पर लगाया हत्या का आरोप

0 54

गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के मोसफडीह में शुक्रवार की सुबह चार वर्षीय मासूम ऋषि वर्मा की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के नाना नानी सहित अन्य सदस्य मौके पहुंचे और बच्चे की मौत का जिम्मेवार उसके पिता राजन कुमार ठहराया। साथ ही परिजनों ने मामले की जानकारी पचम्बा थाना पुलिस को दी। घटना के बाद जंहा परिजनों के चित्कार से पुरा माहौल गमगीन हो गया है. वंही मौके पर पहुंची पचम्बा थाना पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है

इधर ऋषि के नाना सूरेश प्रसाद महतो के अलावे बच्चे की माँ ममता देवी ने ऋषि की हत्या आरोप उसके पिता राजन कुमार, दादा अर्जुन महतो, दादी जितनी देवी समेत अन्य लोगों पर लगाते हुए कहा की ऋषि के पिता और माँ के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा था। ऋषि के पिता राजन अक्सर नशे की हालत में घर आकर ममता ओर बच्चों के साथ मारपीट करता था. जिसे लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी. जिसके बाद गांव के लोगों और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उसकी माँ अपने मायके चली आई। लेकिन बेटा ऋषि अपने पिता के साथ रह रहा था। शुक्रवार की सुबह ऋषि के पिता ने फोन कर ऋषि के मौत की सूचना दी. जिसके बाद हमलोग मौक़े पर पहुंचे तो देखा की ऋषि के शरीर पर कई प्रकार के ज़ख्म थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.