पचम्बा थाना क्षेत्र के बसेरिया में हुए चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन
दो अपराधी गिरफ्तार, चाँदी के जेवर बरामद


गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के बसेरिया में 13 जुलाई की रात रमेश दास के घर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के निर्देश पर मामले में पचम्बा थाना कांड संख्या 89/25, धारा 305/331(2) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष छापामारी दल बनाया गया था। पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में रंजीत पिंगुआ, रामदेव यादव और रामरूप करमाली की टीम ने गुप्त सूचना, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी अनुसंधानों के आधार पर घटना में संलिप्त सुनील यादव (25) और दिलीप यादव (38) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार सुनील ने पूछताछ में चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकारी और दिलीप का नाम उजागर किया। सुनील की निशानदेही पर चोरी में प्रयुक्त औजार, एक जोड़ा चाँदी का पायल और एक चाँदी की चैन दिलीप के घर से बरामद हुई। सुनील के खिलाफ पूर्व में भी बेंगाबाद थाना में चोरी का मामला दर्ज है।

Comments are closed.