Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पचंबा थाना प्रभारी ने किया मानवीय पहल, थाने आई दिव्यांग महिला को मुहैया कराया व्हीलचेयर

111

गिरिडीह। पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने सराहनीय पहल करते हुए इनर व्हील क्लब के सहयोग से एक दिव्यांग महिला फुलवा देवी को व्हीलचेयर मुहैया कराया। थाना प्रभारी के द्वारा की गई यह पहल न केवल पचम्बा थाना की संवेदनशीलता को दर्शाती है, बल्कि समाज में पुलिस और नागरिकों के बीच सहयोग और मानवीयता को भी मजबूत बनाती है।

बताया जाता है कि शनिवार को फुलवा देवी अपने किसी निजी कार्य से पचंबा थाना आई हुई थी। दिव्यांग होने के कारण उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी, जिसे देख थाना प्रभारी राजीव कुमार ने तुरंत सहानुभूति दिखाते हुए इनर व्हील क्लब के लोगों से संर्पक कर उन्हें व्हीलचेयर उपलब्ध करवाया।

व्हीलचेयर पाकर फुलवा देवी भावुक हो गईं और थाना प्रभारी राजीव कुमार एवं इनर व्हील क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें घर पर चलने-फिरने में काफी कठिनाई होती थी, लेकिन अब इस व्हीलचेयर से उन्हें राहत मिलेगी।

Comments are closed.