Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

न्यायालय के आदेश से ज़मीन की मापी करने गई टीम पर पुलिस की मौज़ूदगी में हमला

सर्वे एडवोकेट कमिश्नर और कुछ पुलिसकर्मी घायल, प्राथमिकी दर्ज़

1,814

गिरिडीह : न्यायालय के आदेश से ज़मीन की मापी करने गई टीम पर प्रतिवादी पक्ष के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक सहित कुछ पुलिसकर्मियों भी घायल हुए हैं. मामला हीरोडीह थाना क्षेत्र के भण्डारो गाँव का है. इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

ये पूरा काण्ड ज़मीन विवाद से जुडा है, जिसको लेकर गिरिडीह न्यायालय में मूल वाद संख्या 187/2016 विचाराधीन है. इसी वाद में विवादग्रस्त ज़मीन की मापी के लिए न्यायालय की ओर से सर्वे कमिश्नर की नियुक्ति की गई थी. नियमों के तहत सर्वे कमिश्नर दोनों पक्षों के अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक और पुलिस बल के साथ उक्त ज़मीन पर गए और ज़मीन नापी की प्रक्रिया शुरू की. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग लाठी डंडो और घातक हथियारों से लैस होकर आए और टीम पर जानलेवा हमला बोल दिया. इस हमले में अधिवक्ता लिपिक बाग़म्भर प्रसाद, सर्वे अधिवक्ता अमर कुमार सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए और घटनास्थल से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. हालाँकि बाद में त्वरित कार्रवाई करते हुए हीरोडीह पुलिस ने मामला दर्ज़ कर एक आरोपी जागो राणा को गिरफ्तार कर लिया.

sawad sansar

अधिवक्ता आयुक्त और अन्य अधिवक्ताओं पर हुए इस हमले को न्यायालय के आदेश की अवहेलना का काफी गंभीर मामला बताया जा रहा है, साथ ही इस घटना से अधिवक्ता काफी नाराज़ भी हैं और आगे की रणनीति बनाने में जुटे हैं.

Comments are closed.