Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नीट का प्रश्न पत्र लीक होने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला दहन

312

गिरिडीह। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर रविवार को कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया। जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह व कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया के नेतृत्व में मदन लाल, सीताराम पासवान, राजेश तुरी, पंकज सागर, अमित सिन्हा, कृष्णा सिंह, बेलाल समेत कई कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए निकले और शहर भ्रमण करते हुए टॉवर चौक पहुंचकर शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला दहन किया।

इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा पिछले 10 सालों में 43 परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हुए है। जिससे प्रतित होता है कि इस सरकार ने लोकतंत्र को लीकतंत्र में बदल दिया है। कहा कि चार देशों के युद्ध रूकवाने का दावा करने वाले पीएम मोदी देश के युवाओं का सपना पूरा करने को लेकर कोई प्रयास नहीं किया और देश में प्रश्न पत्र लीक होने से नहीं रोक पा रहे है। जिससे देश के लाखों भारत छात्रों का भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

Comments are closed.