निमियाघाट में अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के चपेट में आने से बाइक सवार की हुई मौत,
परिजन शव के साथ थाना के बाहर धरना पर बैठे


गिरिडीह। जिले के निमियाघाट में अवैध बालू लोड ट्रैक्टर के चपेट में आने से रविवार की सुबह एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। मृतक रघु ठाकुर निमियाघाट के लोहेडीह गांव का रहने वाला था। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने शव को लेकर थाना के बाहर धरना पर बैठ गए और मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजा की मांग की।
जानकारी के अनुसार मृतक रघु ठाकुर दो बच्चो का पिता था। और परिवार के भरण पोषण का जिम्मा उसी पर था। इधर डुमरी के भाजपा नेता सुरेंद्र साहू ने कहा कि जिस अवैध बालू लोड ट्रैक्टर से रघु ठाकुर की मौत हुई है। उस ट्रैक्टर का मालिक इसी थाना के किसी सिपाही का रिश्तेदार है। भाजपा नेता के अनुसार ट्रैक्टर का बीमा भी फेल था।

Comments are closed.