Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नाली की समस्या को लेकर सड़क जाम कर धरना पर बैठे लोग, घंटो बाधित रहा आवागमन

बीडीओ व सीओ के आश्वासन के बाद हटा जाम

200

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के मानपुर चौक पर नाली निर्माण में अनियमियतता व सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने के खिलाफ सोमवार को ग्रामीण सड़क जाम कर धरना पर बैठ गए। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया और सांसद, विधायक एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुबह साढ़े छह बजे युवा समाजसेवी राजमणि पांडेय, पप्पू यादव व मृत्युंजय प्रजापति के नेतृत्व में नाराबाजी करते हुए मानपुर चौक पहुंचे और सड़क को अवरुद्ध कर धरना पर बैठ गए। धरना में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे राजमणि पांडेय और पप्पू यादव ने कहा कि पिहरा के लोग काफी लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा कई बार आवेदन दिए जाने के बाद भी लगभग एक वर्ष पूर्व 15वें वित्त से सड़क के एक तरफ नाली का निर्माण करवाया गया था। वहीं नाली को कुछ दूर बनवाकर बीच रास्ते में ही अधूरा छोड़ दिया गया। जिससे नाली का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहता रहता है। नाली के निर्माण में भी काफी अनियमियतता बरती गई, जिससे नाली जगह-जगह टूट चुका है। स्थिति यह है कि नाली का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बहता रहता है। जिसके कारण लोगों को आवागमण करने में भारी फजिहत का सामना करना पड़ता है।

इधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, थाना प्रभारी महेश चंद्र आदि धरना स्थल पर पहुंचे व प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। वे ग्रामीणों के साथ पैदल चलकर सड़क व बनवाए गए नाली का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नाली निर्माण में अनियमियतता की एक टीम गठन कर जांच कार्रवाई जायेगी। फिलहाल डायवर्सन बनाकर सड़क पर बह रहे पानी को बगल के नाली में शिफ्ट किया जायेगा। पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना और सड़क जाम को समाप्त कर दिया।

Comments are closed.