Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नशा मुक्ति को लेकर जिला प्रशासन ने किया रन फॉर ड्रग्स मैराथन दौड़ का आयोजन

लोगों को पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर किया गया जागरूक

210

गिरिडीह। मादक पदार्थों के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह जिला प्रशासन द्वारा झंडा मैदान से नशा मुक्ति अभियान को लेकर रन फॉर ड्रग्स फ्री झारखंड मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे काफी संख्या में स्कूल के छात्र छात्राएं व अन्य लोग शमिल हुए। जागरूकता रैली को अपर समाहर्ता दीपक सिंह बिरूआ और खेल अधिकारी अर्जुन बारला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से लोगों को नशा से दूरी बनाए रखने का अहवान किया गया।

मौके पर अपर समाहर्ता दीपक सिंह बिरूआ ने लोगों से नशे से दूरी बनाए रखने का अहवान करते हुए कहा कि नशा सिर्फ घर और परिवार को बर्बाद करता है। इसलिए युवा पीढ़ी को समझना चाहिए की वो खुद और अपने घर के पुरुषो को नशे से दूर रहने को कहे। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि गिरिडीह जिले को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से आज का यह मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है ताकि इस अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके और लोगों को नशे की चपेट में आने से बचाया जा सके। वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने श्री मेहरा ने नशा से होने वाले दुष्परिणाम की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नशा से सिर्फ एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि उसका पूरा परिवार प्रभावित होता हैं। समाज में फैल रहे नशे को हमसभी को मिलकर रोकना होगा। ताकि आने वाली पीढ़ी को नशा के सेवन से दूर किया जा सकें।

Comments are closed.