नगर विकास मंत्री से मिले माले नेता, पीजीटी 2023 व जेएसएससी रिजल्ट से जुड़े मामले से कराया अवगत


गिरिडीह। पीजीटी 2023 में पूरे झारखंड से 54 स्टूडेंट को नियुक्ति पत्र नहीं मिलने के मामले को लेकर माले नेता राजेश सिन्हा ने सुबे के नगर विकास सह उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री श्री सोनू को मामले से अवगत कराते हुए कहा कि पीजीटी-2023 में कुल 3120 पदों के लिए वेकेंसी थी। विज्ञापन संख्या 2/2023 एवं 3/2023 के तहत भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई थी। इसमें से 2600 लोगों को नियुक्ति एक साल पहले ही दी जा चुकी है।
इस दौरान उन्होंने बताया कि 54 अभ्यर्थियों का श्रैैब् द्वारा मार्च में मेरिट लिस्ट जारी किया गया था, और शिक्षा विभाग में 20 मार्च 2025 को छात्रों का काउंसलिंग हुआ था। लेकिन अभी तक फाईनल रिजल्ट एक्स स्टूडेंट को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। जिसका चार महीने से इंतजार किया जा रहा है।

मौके पर मंत्री श्री सोनू ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि इन सभी विषयों पर वे स्वयं विशेष तौर ध्यान देंगे और शिघ्र कार्रवाई के लिए प्रेषित करेंगे।

Comments are closed.