Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नगर थाना से महज हाफ किलोमीटर की दूरी पर बड़ा चौक में दिन दहाड़े एक घर में हुई हुई चोरी

गोदरेज में रखे छह लाख के जेवरात सहित पचास हजार नगद पर चोरो ने किया हाथ साफ घटना के वक्त घर में नही थे कोई, किचन के खिड़की का रॉड निकालकर घर में घूसे थे चोर

175

गिरिडीह। शहर के बड़ा चौक के टुंडी रोड स्थित घर में गुरुवार को दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। उक्त घर नगर थाना से महज हाफ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां तक कि उक्त इलाका आबादी वाला है और दिन भर चहल पहल बनी रहती है बावजूद इसके चोरों ने घर के पिछले हिस्से से खिड़की का रॉड निकालकर घर के अंदर घूसे और आराम से चोरी की घटना को अंजाम देकर चलते बने। इस दौरान चोरों ने करीब 6 लाख के जेवरात सहित 50 हजार नगद पर हाथ साफ कर दिया।

बताया जाता है कि गृहस्वामी दिपाांशु शर्मा अपनी पत्नी और बहन रचना शर्मा के साथ अपने ससुर के इलाज में व्यस्त थे और दोपहर के वक्त वे डॉक्टर के पास ही थे। दोपहर के करीब ढार्ठ बजे दिव्यांशु शर्मा जब परिवार के साथ घर लौटे, तो देखा कि किचन के खिड़की का दो रॉड टूटा हुआ था और घर के एक कमरे में रखे दो अलमीरा से करीब छह लाख के जेवर समेत 50 हजार नगद रुपये गायब थे। वहीं कमरे में सारा समान बिखरा पड़ा हुआ था। कई किमती कपड़े भी गायब थे। दिपांशु शर्मा ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद जांच पड़ताल में जूट गई है।

Comments are closed.