Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

धूम धाम से मनाया जा रहा है आज़ादी का जश्न, भारत माता के जयकारों से गूंजा आसमान

गिरिडीह के झंडा मैदान में हुआ मुख्य कार्यक्रम, उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन, परेड की सलामी ली

151

गिरिडीह : देश आज आज़ादी की वर्षगांठ मना रहा है. धूम-धाम और हर्षोल्लास से पूरे देश के साथ – साथ गिरिडीह में भी इस राष्ट्रीय त्यौहार को पूरे जोशो-जुनून से मनाया जा रहा है. यहाँ के प्रसिद्ध झंडा मैदान में मुख्य कार्यक्रम हुआ जहां उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के पूर्व उपायुक्त और जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से भव्य परेड की सलामी ली. इस कार्यक्रम में डीडीसी स्मृता कुमारी, एसडीओ श्रीकांत विस्पुते सहित जिले के सभी आला अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे.

धूम धाम से मनाया जा रहा है आज़ादी का जश्न, भारत मात की जयकारों से गूंजा आसमान
धूम धाम से मनाया जा रहा है आज़ादी का जश्न, भारत मात की जयकारों से गूंजा आसमान

 

आज का ये विशेष दिन जश्ने – आजादी का दिन तो है ही, साथ ही ये दिन उन वीर शहीदों की कुर्बानियों को याद करने का भी दिन है, जिन्होंने सदियों की गुलामी से इस देश को आज़ाद कराने में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. इसके साथ ही आज का दिन उन बलिदानियों को भी याद करने का है, जो इस आज़ादी की सुरक्षा में, इस आजादी को बरकरार रखने में हँस कर कुर्बान हो गए.

गिरिडीह के झंडा मैदान में हुआ मुख्य कार्यक्रम, उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन, परेड की सलामी ली
गिरिडीह के झंडा मैदान में हुआ मुख्य कार्यक्रम, उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन, परेड की सलामी ली

गिरिडीह के झंडा मैदान में हुआ मुख्य कार्यक्रम, उपायुक्त ने किया झंडोत्तोलन, परेड की सलामी ली

 

आइए आज उन सभी वीर सपूतों को नमन करते हैं और साथ ही इस बात पर विचार करते हैं कि एक आज़ाद देश के रूप में हमने अब तक का जो सफर तय किया है, वो किस तरह का रहा है और आगे अपने इस प्यारे भारतवर्ष को हम किस दिशा में लें जाना चाहते हैं. एक बार विचार अवश्य कीजिएगा.

नव बिहान की पूरी टीम की ओर से भी अपने सभी सुधि पाठकों और दर्शकों को इस विशेष दिन की अशेष शुभकामनाएं.

 

…………….. इस खबर का अपडेट अभी जारी है.

…………….. गिरिडीह में जश्ने-आज़ादी के विभिन्न कार्यक्रमों का वीडियो देखने के लिए आप हमारे यू ट्युब चैनल अथवा फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं

Comments are closed.