Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

धनवार विधानसभा के तिसरी में भाकपा माले ने की जनसभा, राजकुमार यादव के लिए मांगा समर्थन

बाबूलाल मरांडी पर जमकर बरसे माले नेता, कहा बाबूलाल मरांडी ने धनवार की जनता को दिया धोखा

150

गिरिडीह। धनवार विधानसभा से भाकपा माले के प्रत्याशी पूर्व विधायक राजकुमार यादव के समर्थन में शनिवार को तिसरी प्रखंड के गांधी मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था। जनसभा की अध्यक्षता भोला साव और संचालन मुन्ना राणा ने किया। इस जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य मौजूद थे। जनसभा आयोजन से पूर्व गांवा प्रमुख ललिता देवी के नेतृत्व में हजारों संख्या में रैली निकालते हुए तिसरी बाजार से हटिया गेट होते हुए गांधी मैदान पहुंचे।

जनसभा को संबोधित करते हुए माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी पलटू है वह पूरे झारखंड के जनता से कहते थे भाजपा में नहीं जाएंगे हम कुटुम्बमीनार से कूद जाना पसंद करेंगे। लेकिन धनवार विधानसभा के जनता को धोखे में रखते हुए वे फिर भाजपा में चले जाते है। कहा कि बाबूलाल मरांडी ने क्षेत्र के विकास के लिए विधानसभा में कभी बोलना पसंद नही की। जबकि माले नेता राजकुमार यादव हमेशा जनता के सुख दुख साथ खड़े रहते है इसलिए हमेशा साथ देने वाला माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव को 2014 की तरह इस बार भी जीता कर विधानसभा भेजे ताकि आपकी समस्या दूर करने और विकास हेतु विधानसभा में आवाज बुलंद कर सके। कहा कि भाजपा के बड़े बड़े नेता अमित शाह, योगी जनता को बरगला कर भटकाने का काम कर रही है इस बहकावे में नहीं आना है।

सभा को संबोधित करते हुए धनवार प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा धनवार विधानसभा के चुनाव में माले पार्टी से डर गया है इसलिए असम के मुख्यमंत्री ओर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के घर पहुंच कर अपने साथ ले गए और भाजपा में शामिल कर लिया। कहा कि गांव गांव जाकर कहीं भी अच्छी सड़क नहीं है जाने के लिए सोचना पड़ता है। इस दौरान उन्होंने धनवार विधानसभा की जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर इस विधानसभा में माले की जीत होती है तो जो विकास की लकीरें रुक गई है उसे दुबारा खींची जाएगी।

मौके पर अशोक पासवान, उस्मान अंसारी, दिनेश पाण्डेय, गांवा प्रमुख ललिता देवी, धर्मेंद्र यादव, नारायण यादव, मदन यादव, मंटू शर्मा, छोटी यादव, मुन्ना गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

Comments are closed.