Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

धनबाद में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन

जिला कबड्डी एसोसिएशन ने लिए ट्रायल

244

गिरिडीह। जिला कबड्डी एसोसिएशन के द्वारा बुधवार को सिहोडीह नया पुल स्थित मैदान में अंडर 16 लड़का और लड़कियों का ट्रायल लिया गया। जिसमें काफी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मौके पर एसोसिएशन की सचिव लक्ष्मी नारायण सिंह, पूर्व सचिव अनीता कुमारी, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह, सदस्य उज्जवल तिवारी, सौरभ कुमार, हर्ष पांडे उपस्थित थे।

जिला कबड्डी एसोसिएशन की सचिव लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि 22 और 23 मार्च को धनबाद के मेगा स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में राज्य स्तरीय अंडर 16 कबड्डी मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया है।

sawad sansar

बताया कि ट्रायल के दौरान लड़कों में आनंद शर्मा,जीवन दास, लकी चौधरी, ओम शर्मा, प्रिंस कुमार, सूरज कुमार, अनिकेत कुमार, राजीव नयन, कौशल किशोर, आलोक आदित्य, अमन कुमार, व समर कुमार का चयन किया गया है। जबकि लड़कियों में 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिसमें प्रीति वर्मा, पूनम कुमारी, अंकिता कुमारी, कोमल कुमारी, सृष्टि कुमारी, अंशिका कुमारी, स्नेहा वर्मा, सोनाक्षी पांडे, रिया मंडल, पल्लवी कुमारी, शालू कुमारी का चयन किया गया है।

Comments are closed.