धनबाद एसीबी ने भूमि सुधार उप समार्हता के लिपिक को दस हजार घूस लेते किया गिफ्तार


गिरिडीह। धनबाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को धनवार खोरीमहुआ के भूमि सुधार उपसमार्हता कार्यालय के लिपिक मनीष भारती को रंगे हाथ 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार करने मंे सफल रहे। धनबाद एसीबी की टीम शुक्रवार को सीधा उपसमार्हता कार्यालय पहुंचे और लिपिक मनीष भारती को इलाही मियां से 10 हजार नगद घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार दस हजार घूस मांगने का यह मामला जमीन के म्यूटेशन वाद निपटाने से जुडा हुआ है। इलाही मियां से लिपीक मनीष भारती ने मामले को निपटाने के लिए दस हजार घूस मांग कर रहा था। जिससे परेशान होकर इलाही मियां ने मामले कि जानकारी धनबाद एसीबी को दिया। जिसके बाद धनबाद एसीबी की टीम खोरीमहुआ एलआरडीसी कार्यालय पहुंच कर कार्रवाई मे जुट गई। हालांकि एसीबी की इस कार्रवाई की भनक तक किसी को नही लगी। यहां तक कि अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी एसीबी की टीम आरोपी लिपिक को गिरफ्तार कर धनबाद के लिए निकल जाने के बाद हुई। एसीबी की इस कार्रवाई से अनुमंडल कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

Comments are closed.