Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दो दिन पूर्व नेशनल हाइवे से अवैध शराब लोड कार हुई थी जप्त, अब तक नही हुई कोई कार्रवाई

डीपो में दो दिनों से खड़ी है अवैध शराब से लोड लाल रंग की कार, उत्पाद अधीक्षक को नही है जानकारी

290

गिरिडीह। उत्पाद विभाग ने दो दिन पहले अवैध शराब से लोड एक लाल रंग की कार को जब्त किया, जिसे बरमसिया रोड स्थित डीपो में खड़ा किया गया है। हालांकि दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक जब्त गाड़ी और उसके मालिक के खिलाफ केस तक दर्ज नहीं किया गया है और ना ही उत्पाद विभाग के पदाधिकारी ही ये स्पष्ट कर रहे है कि केस अभी तक दर्ज क्यों नहीं किया गया है और कार का मालिक कौन है।

मामले में जब उत्पाद अधीक्षक महेन्द्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने गिरिडीह से बाहर होने की बात कहते हुए कहा कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नही है। उत्पाद अधीक्षक का कहना है कि विभाग के एसआई के द्वारा फिलहाल उन्हें भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि मामले की जानकारी डुमरी, निमियाघाट, पीरटांड और खुखरा थाना पुलिस तक को भी नहीं है। लेकिन विभागीय सूत्रों की मानें तो उत्पाद विभाग ने दो दिन पहले ही इस गाड़ी को 15 पेटी शराब के साथ नेशनल हाईवे से धनबाद जाने के क्रम में जप्त किया था। बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की थी. हालाँकि गाड़ी का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा था।

Comments are closed.