दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत, बगोदर का मामला

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गैड़ा में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना में नहर में नहाने के दौरान 50 वर्षीय बुजुर्ग खूबलाल यादव की पानी की गहराई में डूबने से मौत हुई, जबकि दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक सूरज कुमार की मौत हो गई। दोनों के बॉडी को बगोदर स्थित ट्रॉमा सेंटर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताया गया कि सूरज अपने तीन साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था, इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दूसरे वाहन से टकरा गई, जिसमें दो अन्य घायल हुए और सूरज की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर जहां एक ओर स्थानीय जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे, वहीं दूसरी ओर पुलिस भी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
