Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

देर रात चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

एसडीपीओ को मिली गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

597

गिरिडीह। जिले के सरिया थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ में चोरी की बाइक बरामद करने के साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे सरिया बगोदर के एसडीपीओ धनंजय प्रसाद राम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सरिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक बंदे उरांव एवं सशस्त्र बल के द्वारा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने घनश्याम मंडल के बाउण्ड्री से चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी बड़की सरिया का रहने वाला अजय कुमार है। वहीं इस मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Comments are closed.