Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था पर रखा जायेगा विशेष ध्यान, सोशल प्लेटफार्म पर भी होगी प्रशासन की नजर

122

गिरिडीह। दुर्गा पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त ने क्रमवार सभी अनुमंडल/प्रखंडों व थानों से जिले में दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था से संबंधित तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं बैठक में उपस्थित समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए बिजली, पानी, यातायात व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का आग्रह किया।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में विधि व्यवस्था संधारण हेतु बैठक कर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। कहा कि अधिकारियों को सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, पंडालों में समुचित लाइट की व्यवस्था, एंट्री और एग्जिट के लिए समुचित रास्ते, पंडाल के समीप वाहन पार्किंग नही बनाने, के साथ ही ज्वलनशील पदार्थ पर भी विशेष रूप से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। कहा कि पंडालों में सीसीटीवी कैमरे भी अवश्य रूप से लगाया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिजली के लटकते तारों को तुरंत ठीक किया जाये। कहा कि सभी प्रमुख नंबर सभी पदाधिकारी आपस में साझा करेंगे ताकि आवश्यकता पड़ने पर समन्वय स्थापित किया जा सके। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। किसी भी प्रकार का भड़काऊ पोस्ट या व्हाट्सएप ग्रुप में भड़काऊ मैसेज करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई किया जायेगा।

पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान पूरे शहर एवं जिले के हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिन थानों में अभी तक शांति समिति की बैठक नहीं हुई है, वो अपने थानों में यथाशीघ्र शांति समिति की बैठक करें। दुर्गा पूजा के मद्देनजर हमें सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो। कहा कि जिला प्रशासन की नजर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बनी रहेंगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से कंट्रोल रूम संचालित की जाएगी। साथ ही उन्होंने आगजनी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने हेतु पूजा समिति के सदस्यों को समुचित पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वहीं सदर एसडीएम श्रीकांत विस्पुते के द्वारा बताया गया कि दुर्गा पूजा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को दुरुस्त कर लें। कहा कि मूर्ति विसर्जन वालो रूटों का भ्रमण कर लेंगे। सभी पंडालों में फायर सेफ्टी और पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही साउंड सिस्टम में सीमित साउंड का ही संधारण करेंगे। कहा कि रावण दहन सार्वजनिक स्थल पर न हो, यह सुनिश्चित कराएंगे। तथा यातायात व्यवस्था को लेकर सारी तैयारियां सुनिश्चित कर लेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से अलावा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।

Comments are closed.