दुबे नर्सिंग होम में हुए झड़प मामले ने लिया दूसरा मोड़, आतंकवादी शब्द कहे जाने पर जताई नाराजगी, बुलाया महापंचायत


गिरिडीह। जमुआ प्रखंड स्थित दुबे नर्सिंग होम में बीते दिनों इलाज कराने आए मरीज और उनके परिजन और अस्पताल के बाउंसर के बीच हुए झड़प मामले में जहां एक ओर दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए है। वहीं प्रशासनिक दखल के साथ ही मामले ने दूसरा ही तूल पकड़ने लगा है। ममाले को लेकर बुलाये गए महापंचायत के दौरान पीड़ित के परिजन ने डॉक्टर राजेश दुबे पर उन्हें आतंकवादी कहे जाने का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया है। साथ ही अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग कर रहे है। एक डॉक्टर द्वारा आतंकवादी शब्द कहने को लेकर लोगों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है और लोग शांति मार्च भी निकालने की बात कर रहे है।
महापंचायत में मौजूद मुखिया प्रतिनिधि संजय हाजरा, जिला परिषद सदस्य संजय हाजरा, पूर्व मुखिया श्यामदेव हाजरा, पंचायत समिति सदस्य शंभू हाजरा, विश्वनाथ सिंह, आलम अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में जिसकी भी गलती निकले उसके आधार पर पुलिस प्रशासन को निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।


इधर डॉ राजेश दुबे की माने तो उन्होंने कहा कि हम आतंकवादी कैसे कह सकते है बल्कि हमने बोला कि हमारे साथ गलत हुआ है, कुछ लोग ने ठीक वैसे ही अचानक हमला किया जैसे आतंकवादी लोग हमला करते है। कहा इस तरह का हमला नहीं होना चाहिए था। हमारे हॉस्पिटल के स्टॉफ के साथ गलत हुआ है।
