Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दामोदर यादव हत्याकांड के सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर गिरिडीह पुलिस गंभीर

116

गिरिडीह। सीसीएल के कबरीबाद माइंस के समीप हुई चाकूबाजी की घटना में दामोदर यादव की इलाज के दौरान मौत होने से जहां एक ओर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वहीं दूसरी ओर मामले को गंभीरता से लेते हुए मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार की शाम प्रेसवार्ता आयोजित कर गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि दामोदर यादव हत्याकांड में अब तक कुल सात आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं हत्याकांड में कुछ और लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।

उन्होंने कहा कि हत्याकांड के 24 घंटे के अंदर सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया  है। गिरफ्तार अपराधियों  में मो0 ताजउद्दीन उर्फ बिट्टू, मो० एहसान अंसारी, मो० ताजउद्दीन उर्फ ताज, मिथुन हाड़ी, मोहन कुमार पासवान उर्फ रितिक, मो० समीर एवं मो० तौफिक शामिल हैं।

विदित हो कि शुक्रवार को कबरीबाद माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान ग्रामीणों ने उपरोक्त में से कुछ लोगों को ब्लास्टिंग की जगह पर जाने से रोका था। इसको लेकर थोड़ी कहा सुनी हुयी थी, पर इसके बाद सभी आरोपी पांच से छह बाइक पर सवार होकर वापस आए थे और दामोदर यादव के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। इसके बाद धनबाद में इलाज के दौरान दामोदर की मौत हो गई थी।

Comments are closed.