Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

थाना प्रभारी समेत अन्य के खिलाफ तिसरी के ग्रामीणों ने दिया धरना

एसपी से मिलकर थाना प्रभारी समेत अन्य पर कार्रवाई की की मांग

135

गिरिडीह। तिसरी थाना क्षेत्र के खोरो निवासी सीता देवी समेत अन्य ग्रामीणों द्वारा तिसरी थाना प्रभारी समेत अन्य पर कार्रवाई की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को झंडा मैदान में किसान जनता पार्टी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।

मौके पर ग्रामीणों सहित किसान मोर्चा के अवधेश सिंह ने बताया कि तिसरी थाना प्रभारी समेत अन्य के द्वारा निर्दाेषों को फंसाकर जेल भेजा गया है। मामले में जांच के साथ साथ थाना प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व में भी एसपी को आवेदन दे चुके है और आज भी एसपी से मुलाकात किए हैं, जहां उन्हें आश्वाशन मिला है कि पूरे मामले की जांच कर करवाई की जाएगी।

Comments are closed.