त्यौहार को देखते हुए एसडीपीओ ने की थाना प्रभारी व इंस्पेक्टर के साथ बैठक
कोयला, लॉटरी व शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती से निपटने की कही बात सोशल मीडिया पर रखी जा रही है विशेष नजर: विनोद रवानी


गिरिडीह। लोकसभा चुनाव के साथ साथ नव वर्ष प्रतिपदा, ईद व सरहुल को देखते हुए गिरिडीह अनुमंडल पुलिस ऑफिस में एसडीपीओ बिनोद रवानी ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में नगर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, बेंगाबाद थाना प्रभारी, पचंबा थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर के साथ कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान एसडीपीओ श्री रवानी ने कहा कि शराब अवैध कारोबार के साथ साथ अवैध लॉटरी व अवैध तस्करी हो रहे कोयला तस्करी विशेष नजर रखी जा रही है। किसी भी हालत में अवैध कारोबार को फलने नही दिया जायेगा। इस दौरान सरहुल व ईद को देखते हुए कहा कि सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर बनी हुई है। अगर कोई भी इसका उलंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Comments are closed.