तेज रफ्तार ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को मारी टक्कर, वाहन के उड़े परखच्चे, चार रेफर
बेंगाबाद के डोमापहाड़ी के पास हुआ हादसा


गिरिडीह। गिरिडीह में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बेंगाबाद -गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित डोमापहाड़ी के पास रविवार की अहले सुबह हुए भीषण हादसे में कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाबत बताया जाता है कि डोमापहाडी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही एक स्विफ़्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान ट्रक भी पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ट्रक चालक को भी गंभीर चोटे आई है। घटना के बाद कार में फंसे सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने कार का गेट और शीशा टोड़कर बाहर निकाला।
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद थाना पुलिस की टीम भी मौक़े पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। हालांकि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकत्सकों ने घायल सुलेमान अंसारी, शुफी नाज, सिमरन एवं कन्हैया प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया है।

Comments are closed.