तेज रफ्तार टोटो ने परसाटांड़ के पास मारी पलटी, तीन वर्षीय बच्ची की मौत
तिवारीडीह से एक परिवार टोटो से जा रहा था जमुआ
गिरिडीह। गिरिडीह-जमुआ रोड स्थित परसाटांड़ में रविवार की सुबह ई रिक्शा के पलटने से तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। तीन साल की बच्ची खुशी के मौत की पुष्टि सदर अस्पताल में डॉक्टर ने किया। जब बच्ची के पिता प्रभात दास उसे तुरंत लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के अनुसार पचंबा थाना इलाके के तिवारीडीह गांव निवासी प्रभात दास अपने परिवार के साथ ई रिक्शा से जमुआ जा रहा था। तेज रफ्तार होने के कारण परसाटांड़ के पास ई रिक्शा चालक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे पलटी मार दिया। जिससे टोटो में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि तीन वर्षीय खुशी की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद मौके पर जमा हुए स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही घटना की जानकारी पचंबा थाना पुलिस को दी।
Comments are closed.