Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तीन दिवसीय जल यात्रा कार्यक्रम का हुआ समापन

जल और जंगल को बचाने की मुहिम में ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका: डीएफओ

80

गिरिडीह। सवेरा फाउंडेशन के तहत जारी तीन दिवसीय जल यात्रा कार्यक्रम का समापन सुदूरवर्ती क्षेत्र तिसरी प्रखंड के साखम में हुई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएफओ मनीष तिवारी, प्रमुख राजकुमार यादव, रेंजर अनिल राम, लोकाई थाना प्रभारी अमित कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएफओ श्री तिवारी ने कहा कि क्यूल नदी इस क्षेत्र से ही निकलती है जो कई गांवों के लोगांे को सींचती है। जल की जरूरत को पूरा करती हुई यह नदी गंगा में मिल जाती है। कहा कि जल और जंगल को बचाने की मुहिम में ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय है। कार्यक्रम सचिव अशोक कुमार, अजय मिश्रा, गब्बर सिंह, जयराम, गूंजा देवी मोजूद थे।

Comments are closed.

Light
Dark