Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

तिसरी में डीलर खुद उठा कर गोदाम से ला रहे हैं राशन, डीएसडी ठेकेदार ने अब तक मुहैया नही कराया वाहन

156

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड में एफसीआई गोदाम से किसी भी राशन डीलर को उनके केन्द्र तक अनाज पहुंचा कर नहीं दिया जा रहा है। डीलर स्वयं आकर अपने द्वारा लाए गए वाहन से ही राशन का उठाव कर रहे है, जिसमें जीपीएस भी नहीं लगाया गया है। इतना ही नहीं जिन वाहनों द्वारा अनाज लोड कर भेजा जाता है उसमें किसी प्रकार का बैनर नहीं लगाया जाता है। जिससे राशन की कालाबाजारी बहुत आसानी से किया जा सकता है।

विदित हो कि तिसरी प्रखंड में करीब एक वर्ष पूर्व ही डीएसडी का टेंडर खत्म हो गया है, जिसके बाद से डीलरो की परेशानी बढ़ गई है। हालांकि विभागीय सूत्रों की बात करें तो बीते 15 तारीख को ही गिरिडीह के डीएसडी ठेकेदार को यहां का प्रभार दिया चुका है, बावजूद अब तक उनके द्वारा यहां के डीलरो तक रजिस्टर्ड वाहन से राशन नहीं भेजा जा रहा है।

इस संबंध में डीलर बिरेंद्र राय ने बताया खुद से राशन लाना पड़ रहा है और इसके लिए खर्च भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। जिससे काफी परेशानी होती है। कहा कि कई बार शिकायत उच्च अधिकारी से भी किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा है।

इधर गोदाम प्रभारी अरुण चौधरी ने कहा कि वर्तमान में किसी भी डीएसडी ठेकेदार को प्रभार नहीं मिला है, जिस कारण डीलर अपना अपना राशन निजी वाहन से राशन लेकर जा रहे हैं। कहा कि सभी राशन डीलर को राशन ले जाने के बदले सरकार से अलग खर्च दिया जा रहा है।

वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि सभी डीलर के पास राशन डीएसडी के द्वारा ले जाना है। अगर डीलर खुद राशन निजी वाहन से राशन लेकर जा रहा है तो सरासर गलत है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Comments are closed.

Light
Dark