तिसरी के कुंडी गांव में धड़ल्ले से संचालित हो रहा है महुआ शराब का अवैध कारोबार
कई घरों में बनाए जा रहे है महुआ शराब, पुलिस को नही है जानकारी


गिरिडीह। तिसरी के प्रखंड के मनसाडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुंडी में इन दिनों कई घरों में दिन के उजाले में धड़ल्ले से अवैध महुआ शराब का कारोबार फल फूल रहा है। यहां अवैध शराब की भट्ठी बेरोकटोक मनसाडीह ओपी से महज चार पांच किलोमीटर की दूरी पर किया जा रहा है। जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं है।
बता दें कि कुंडी तिसरी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में से एक है और यहां से बिहार राज्य की सीमा नजदीक है। जिसके कारण कुंडी गांव में तीन चार घर में देशी महुआ शराब की भट्ठी लगा कर बिहार भेजा जाता हैं। गांवा में देशी महुआ शराब की तैयारी होने से स्थानीय युवा वर्ग भी शराब पीने का शिकार हो रहें है। सूत्रों के अनुसार कुंडी गांव के कथित कामेश्वर राय सहित कई लोगों के घरों में अवैध शराब का निर्माण किया जाता है। जिसे बाद में बिहार सप्लाई किया जाता है। साथ ही शराब को कुंडी, मनसाडीह, बिरनी समेत आस पास के कई इलाकों में भी बेचा जाता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शराब के निर्माण के दौरान प्रतिबंधित रासायनिक चीजों का भी प्रयोग किया जाता है। जिससे यह शराब पीने वालों को नुकसान कर सकता है और कई लोग इस शराब को पीने के बाद बीमार भी हो रहे हैं।
इधर मानसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अवैध महुआ शराब कारोबार संचालन की जानकारी उन्हें नही है। शीघ्र ही शराब भट्ठी को ध्वस्त कर कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.