Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ताजिया मिलन स्थल में हो रहे अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों के बीच हुई नाराजगी, पुलिस प्रशासन ने कराया मामला शांत

568

गिरिडीह

तिसरी थाना क्षेत्र के बेलवाना में ताजिया मिलन स्थल के अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों के बीच हुए नाराजगी को खत्म करने के लिए बुधवार की सुबह गावां इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, तिसरी अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद, तिसरी थाना प्रभारी संजय नायक सहित दर्जनों की संख्या में पुलिस बल के जवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बेलवाना पंचायत के मुखिया उमर फारुख एवं अन्य ग्रामीणों से जानकारी ली। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने गैर मजरूआ भूमि जिस पर अतिक्रमण किया गया था, वहां रखे इट और ट्रैक्टर के डाला को हटवाया। साथ ही दोनों के बीच हुई नाराजगी को खत्म करवाते हुए सभी लोगों को आपसी भाई चारे के साथ त्योहार मनाने को कहा।

sawad sansar

इस संबंध में जानकारी देते हुए बेलवाना पंचायत के मुखिया उमर फारुख ने बताया कि उक्त भूमि पर आजादी से पूर्व बेलवाना, चंदौरी समेत अन्य इलाकों से लोग ताजिया लेकर आते रहे हैं और वहां ताजिया का मिलन होता रहा है। इस भूमि को लेकर कई वर्षों से विवाद भी हुआ। और आज से करीब 10 – 12 वर्ष पूर्व भी हुए विवाद को लेकर तिसरी अंचल में कागज भी बनाया गया था और यहां किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने की चेतवानी भी दी गई थी। बावजूद इसके अभी भी इस जमीन को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर वहां समान को रखा गया। इसलिए उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि त्योहार शांति पूर्ण तरीके से और सभी मिलजुलकर मनाए इसके लिए उनकी ओर से ठोस पहल हो।

Comments are closed.