Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ढिबरा खदान में धंसी चाल, एक नाबालिग बच्ची की मौत, शव लेकर भागे परिजन

गिरिडीह के गांवा प्रखंड के बेलाखूंटा का मामला, घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं

1,793

गावां/गिरिडीह : गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार की दोपहर उस वक्त कोहराम मच गया जब वहां एक साथ दर्जनों की संख्या में ग्रामीण और परिजन 16 वर्ष के दो बच्चे को लेकर पहुंचे। दोनों बच्चों के शरीर पर रेत और मिट्टी लिपटी हुई थी और चोट के कई निशान भी मौजूद थे। वहीं एक बच्ची दर्द में कराह रही थी। इसके साथ ही परिजन चीख पुकार कर रहे थे। लोगों की भीड़ देखने के बाद तुरंत अस्पताल के कर्मी दोनों बच्चों का प्राथमिक उपचार करने में जुट गए।

जब मामले की पूरी जानकारी जानने का पत्रकारों ने प्रयास किया तो परिजन बच्चे का नाम पता बताने में आना कानी करने लगे। वे कभी कुछ नाम बताते और कभी कुछ। वहीं जब उनसे पूछा गया कि आखिर ये घटना कैसे हुई तो लोगों ने सड़क दुर्घटना होने की बात कही। इसी बीच किसी ने बताया कि बेलाखूंटा में माइका की अवैध खदान धंस गई। इतना कहना था कि बाकी लोगों ने उसे तुरंत चुप करवा दिया। इसके कुछ समय बाद ही एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई। अस्पताल के चिकित्सकों ने इसकी जानकारी गावां पुलिस को दी, लेकिन गावां पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजन बच्ची के शव को लेकर फरार हो गए।

गांवा के बेलाटांड का मामला, घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं
गांवा के बेलाखूंटा का मामला, घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं

 

इस संबंध में जब अस्पताल के कर्मियों से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बेलाखुंटा गांव से कुछ लोग दो घायल बच्चों को लेकर आए थे। इसमें एक 16 वर्षीय किशोर तो दूसरी 16 वर्ष की किशोरी है। प्राथमिक उपचार के बाद किशोरी को रेफर कर दिया गया था, लेकिन तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गावां थाना क्षेत्र के बेलाखूंटा में अवैध ढिबरा खनन करने के दौरान हादसा हुआ था। इस दौरान चाल धंसने से तीन बच्चे इसमें दब गए थे। जिसके बाद वहां माइका का खनन कर रहे अन्य मजदूरों नें तुरंत सभी बच्चों को जैसे तैसे खदान से बाहर निकाला और दो बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां ले आए, जहां घायल किशोरी की मौत हो गई।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस संबंध में पूछे जाने पर महेश चंद्र में बताया कि घटना होने की जानकारी मिली है। उन्होंने पेट्रोलिंग पार्टी को मामले की जांच के लिए भेजा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

क्या कहते हैं वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी

इस संबंध में पूछे जाने पर गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें भी मिली है। लेकिन उन्हें बताया गया है कि बच्चे वहां खेलने गए थे, इस दौरान यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि वनकर्मियों को पूरे मामले में जांच करने का आदेश दिया गया है।

Comments are closed.