डोर स्टेप डिलीवरी वाहन हुई दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर व खलासी की मौत


गिरिडीह: गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर स्थित केबी रोड के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें डोर स्टेप डिलीवरी वाहन खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में वाहन चालक जयलाल महतो एवं खलासी असगर अंसारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अनाज डिलीवरी कर लौट रहे वाहन को किसी अज्ञात वाहन ने चकमा दे दिया, जिससे वाहन चालक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे खाई में गिर गई। मृतक जयलाल महतो डुमरी के खैरागढ़, मध्य गोपाली पंचायत का रहने वाला था, जबकि असगर अंसारी डुमरी के ही जामतारा गांव रहने वाला था।

घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद डुमरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त करने के साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Comments are closed.