Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डीसी ऑफिस के बाहर पुलिस जवान ने शराब पीकर किया हंगामा, एसपी ने किया निलंबित

9

गिरिडीह। जिले के पपरवाटांड़ स्थित गिरिडीह समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कक्ष के बाहर रंजीत यादव नामक एक पुलिस जवान शराब पीकर हंगामा करने लगा, जिसके कारण कुछ समय के उपायुक्त कक्ष के बाहर अफरा तफरी का माहौल बन गया। मुफ्फसिल थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस बलों के प्रयास के बाद उक्त पुलिस जवान को उपायुक्त कार्यालय कक्ष के बाहर से हटाया गया, हालांकि इस दौरान मुफ्फसिल थाना प्रभारी को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस दौरान उपायुक्त को ज्ञापन सोंपने गए भाजपा नेता कामेश्वर पासवान ने कहा कि भाजपा के निर्धारित कार्यक्रम के तहत वे लोग पाकिस्तानी एवं बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर यहां से हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन देने आए थे। इसी बीच उपायुक्त कार्यालय कक्ष के बाहर खड़ा शराब के नशे में धुत्त पुलिस जवान अपशब्द कहने लगा। उन्होंने मांग किया कि ऐसे पुलिस के जवान को तत्काल बर्खास्त किया जाए और उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।

इधर मामले की जानकारी होते ही गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार ने त्वरित कार्रवाई करतमे हुए जिला बल के आरक्षी रंजीत कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही इस संबंध में घटना की विस्तृत जाँच का आदेश भी दिए है।

Comments are closed.