Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डीटीओ ऑफिस में लंबे समय से जमे कर्मियों को हटाने की मांग।

एक ही कुर्सी पकड़ कर भ्रष्टाचार को दे रहे बढ़ावा: राजेश यादव

159

गिरिडीह। डीटीओ ऑफिस में लंबे समय से एक ही पद पर जमे स्थाई अथवा अनुबंधकर्मियों को हटाना जरूरी है, ताकि एक ही कुर्सी पर रहकर खुलेआम भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने पर रोक लग सके। उक्त बातें पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने बुधवार को एक प्रेस बयान जारी कर कही। उन्होंने कहा कि, इस ऑफिस की कार्यशैली से परेशान कई लोगों ने उनके पास शिकायतें की हैं। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वहां जो भी कर्मी लंबे समय से जमे हैं, उनकी भूमिका इसमें कहीं ज्यादा मालूम पड़ती है। ऐसे में अधिक समय से एक ही जगह जमे लोगों को हटाना जरूरी है, भले ही वे स्थाई कर्मी हों या अनुबंधकर्मी। कहा कि, उन्होंने आरटीआई के तहत इस विभाग से कार्यरत कर्मियों सहित कई अन्य जानकारियां मांगी है, जो अभी तक अप्राप्त है।

उन्होंने कहा कि, अज्ञात वाहनों की चपेट में आकर मौत का शिकार होने वाले परिवार के आश्रितों को हिट एंड रन के तहत मुआवजे का प्रावधान है, जिसका प्रोसेस डीटीओ ऑफिस से होता है। लेकिन ऐसे कई मामलों को इस विभाग के जिम्मेवार लोगों द्वारा सिर्फ इसलिए लटका कर रखा गया है, ताकि लोग परेशान होकर इन्हें रिश्वत देने को बाध्य हो जाएं।

sawad sansar

श्री यादव ने जिला प्रशासन से इसका संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि, वे शीघ्र ही इस मामले को लिखित रूप से जिला उपायुक्त सहित अन्य उच्चाधिकारियों को देंगे और आंदोलन भी करेंगे।

Comments are closed.